फ्लेक्स चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी पर मिलेगा ढाई हजार का इनाम
A reward of two and a half thousand will be given on the arrest of the accused of flex theft
Betul Mirror News/बैतूल। नगर में इन दिनों होर्डिग स्टेक्चर और फ्लेक्स चोरी के आरोपी सक्रिय होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही चोरी को रोकने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को होर्डिग संचालकों ने पुलिस अधीक्षक के अलावा कोतवाली प्रभारी को आवेदन दिया। जिसमें बताया कि बैतूल शहर एवं शहर के प्रवेश मार्ग पर लगे होर्डिंग्स स्टेक्चर और फ्लेक्स कुछ समय से लगातार चोरी हो रहे है। अभी हाल ही में भारत-भारती चौक से दो पोल गाडर , पांच फ्रेंम, दस फ्लेक्स, करबला सदर से पांच फ्लेक्स चोरी हो गए है, जिससे होर्डिग संचालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बारिश के मौसम में फ्लेक्स चोरी की घटना के बढ़ने की संभावना है। चोरी की घटना में शामिल चोरों की पहचान घटना स्थल के आसपास पुलिस विभाग के लगे सीसीटीवी कैमरे से की जा सकती है। होर्डिग संचालकों ने निर्णय लिया है कि होर्डिग स्टेक्चर और फ्लेक्स चोरी में शामिल लोगों की जानकारी देने वाले को दो हजार पांच सौ रुपए का नगद इनाम पुलिस के माध्यम से दिया जाएगा।
होर्डिग संचालकों ने पुलिस अधीक्षक से होर्डिंग स्टेक्चर एवं फ्लेक्स चोरी में शामिल चोरों का पता लगाकर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली प्रभारी को आवेदन देते समय होर्डिग संचालकों मेंअनिल सिंह ठाकुर, दीपक गुल्हाने,आशीष साहू, आदित्य आर्य, जावेद खान आदि मौजूद थे।