पक्की सड़क, पुलिया निर्माण के लिए चुनाव का बहिष्कार करेंगे चिचोली, शाहपुर ब्लॉक के ग्रामीण

कलेक्टर ने जल्द समस्या का निराकरण करने का दिया आश्वासन, जिला पंचायत सीईओ करेंगे मौके का निरीक्षण

Betul Mirror News/बैतूल। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही ग्रामीण अंचलों की समस्या जिला मुख्यालय पर पहुंचने लगी है। मंगलवार को चिचोली और शाहपुर ब्लॉक के ग्राम हरदू, ग्राम तारा, आवरिया, घिसीबागला के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर क्षेत्र में पक्की सड़क एवं पुलिया निर्माण करने की मांग की है। इन ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पक्की सड़क एवं पुलिया निर्माण की स्वीकृति नहीं मिलने पर आगामी चुनाव के बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी है।

कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही जिला पंचायत सीईओ को क्षेत्र का निरीक्षण करने के निर्देश देंगे। ग्राम पंचायत हरदू सरपंच प्रदुम्न उईके, तारा सरपंच राजकुमार काकोडिया, आवरिया की सरपंच मीनाक्षी धुर्वे, तारा सरपंच सहित अन्य ग्रामीण नत्थ्या यादव, रामकिशोर, कैलाश उईके, देवीदीन, दशरथ कवड़े ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से पक्की सड़क और पुलिया निर्माण नहीं होने के चलते चिचोली शाहपुर ब्लॉक के हजारों ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्राम हरदू से आवरिया मार्ग बहुत ही खराब एवं कच्चा है।

शाहपुर ब्लाक की बहुत सी पंचायत के ग्रामीण इसी मार्ग से आना जाना करते है। यह मार्ग बारीश के दिनों में कीचड़ में तब्दील हो जाता है। पानी में बहुत मुश्किल से आना जाना हो पाता है, कई शासकीय कार्य प्रभावित होते है तथा जनता का कार्य समय पर नही हो पाता है।
बारिश के दिनों में स्कूल नहीं जा पाते विद्यार्थी
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम हरदू में शासकीय माध्यमिक शाला होने के कारण चिखली, तारा, घिसी बागला आवरिया के विद्यार्थी स्कूल नहीं जा पाते हैं। हल्की बारिश में मोरंड नदी पर बाढ़ आ जाती है। जिससे पढाई लिखाई प्रभावित होती है, कई बार छात्र छात्राओं को जान जोखिम में डालकर नदी पार करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। ऐसे में बड़ी घटना की संभावना है।
नेताओं पर लगाया झूठे वादे करने का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चुनाव के समय नेताओं ने क्षेत्र में झूठी घोषणाएं करते हुए वोट बटोरने का कार्य किया है। आदिवासी भोली भाली जनता को चुनाव के समय झूठे वादे कर गुमराह किया जाता है। ऐसे में जनता ने इस बार काम नही तो वोट नही का फैसला लिया है। ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव पूर्व यहां सड़क पर पुलिया निर्माण की स्वीकृति नहीं मिलती है तो चिचोली शाहपुर ब्लॉक क्षेत्र के हजारों ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
यह है मांग
ग्राम हरदू से आवरिया होते हुए घीसी बगला पहुंच मार्ग 05 की. मी. पक्का सड़क निर्माण, ग्राम हरदू से तारा पहुंच मार्ग 03 की. मी. पक्का सड़क निर्माण, ग्राम हरदू से तारा पहुंच मार्ग मोरण्ड नदी पर पुलिया निर्माण।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.