लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर ट्राली से टकराया पुलिस कर्मी हुआ गंभीर घायल, लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने किया जप्त

बिना नंबर के टैक्टर ट्रॉली में किया जा रहा था अवैध लकड़ियों का परिवहन

रिपोर्ट जितेंद्र कापसे/मुलताई।  मासोद रोड पर सांडीया के पास शाम के समय अवैध लकड़ी का परिवहन कर रहे बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर एक पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मुलताई न्यायालय में पदस्थ पुलिस कर्मी मुलताई की ओर आ रहा था,तभी ट्रैक्टर चालक ने ब्रेक लगा दिया पीछे बाइक से आ रहा पुलिस कर्मी सीधे ट्राली से टकरा गया।

घटना में पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर थाना मुलताई से पहुंचे पुलिस बल ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। ट्रैक्टर ट्रॉली में बड़े-बड़े आम के पेड़ ट्रॉली में कई फीट बाहर निकले हैं, वही लकड़ी भरे ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने थाना लाया गया। बताया जा रहा है कि ट्राली में आम की लकड़ी भरी थी,जिसे मुलताई की आरा माशीन पर लाया जा रहा था।

सांडीया के आसपास लगातार पेड़ो की अवैध कटाई चल रही है,जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होने से इन माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए है,जो पेड़ो की कटाई कर पर्यावरण को क्षति पहुंचा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जो आम के पेड़ से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में है यह कई वर्षों पुराने पेड़ है हरे के हरे पेड़ काटकर आरा मशीनों पर पहुंचा जा रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की कार्यवाही का इंतजार है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.