बौद्ध भिक्षु जायज मांगों को लेकर धरने पर, बैतूल से भी किया जा रहा समर्थन
मांगों को लेकर बौद्ध भिक्षुओं का अनिश्चितकालीन धरना
तक्षित सोनारे/बैतूल। विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय बौद्ध भिक्षु महासंघ ने बुधवार को तुलसी नगर स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती मैदान में अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया है। उनकी मांगों में बौद्ध मैरिज एक्ट बनाने, मप्र मे बौद्धकालीन स्तूप और शिलालेखों की रक्षा करने, जिलों में बने आंबेडकर मांगलिक भवनों का जीर्णोद्वार कराने, बौद्ध भिक्षुओं को मानधन देने और डॉ. आंबेडकर के विरुद्ध बयान देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांगें प्रमुख हैं। डॉ. मोहनलाल पाटिल ने बताया कि धरने पर बैठने वालों बौद्ध भिक्षुओं में अखिल भारतीय बौद्ध भिक्षु संघ मप्र के अध्यक्ष भंते नागतिस्स, भंते ज्ञान ज्योति, सारिपुत्र संघशिल थेरो, आनंदबोधी आदि शामिल हैं।