आंगनवाड़ी सहायिका के साथ ससुराल पक्ष ने की जमकर मारपीट
रानीपुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मामला, पीड़िता ने एसपी से की शिकायत कलेक्टर से अन्य स्थान पर स्थानांतरण करने की लगाई गुहार
Betul Mirror News/बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अनकावाड़ी की एक आंगनवाड़ी सहायिका के साथ ससुराल पक्ष द्वारा आपसी विवाद में जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत रानीपुर पुलिस और एसपी से की है। घटना के बाद रानीपुर पुलिस ने ससुराल पक्ष के खिलाफ धारा 294, 323,506,34 भा.द.स. का मामला पंजीबद्ध किया है। दरअसल, मामला घरेलू हिंसा का बताया जा रहा है।पीड़िता के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते वह पिछले 6 माह से अपने पति से अलग रह रही थी।
एसपी को सौंपे शिकायत आवेदन में पीड़िता दीपिका पति सुनील नागले ने ससुराल पक्ष के रामकली नागले, आरती पति अंतर मालवीय, दीपा खादीपुरे पति गोलू, सुनील नागले पिता लक्ष्मण नागले निवासी अनकावाड़ी के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह ग्राम अनकावाड़ी के आँगनवाड़ी केन्द्र कमांक 02 में सहायिका के पद पर पदस्थ है। आवेदिका से अनावेदक एवं उसके परिवार ने 18 जून को रात्रि 11 बजे अत्याधिक मारपीट की। https://www.madhyapradeshmirror.in/3776/
मारपीट की घटना के बाद उन्होंने इसकी शिकायत थाना रानीपुर में की है। थाना रानीपुर पुलिस द्वारा अनावेदक एवं उसके परिवार के विरूद्ध धारा 294, 323,506,34 भा.द.स. का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पीड़िता का कहना है कि शिकायत के बाद से ही अनावेदक एवं उसके परिवार के लोग ऑगनवाडी में नौकरी नहीं करने दे रहे हैं। ऑगनवाडी में आने पर हत्या करने की धमकी दी जा रही है।
चिचोली ब्लॉक में पदस्थापना की मांग
शिकायतकर्ता ने बताया की उनके दो पुत्र है और उनकी शिक्षा दीक्षा, खान-पान, परवरिश किये जाने के लिये आँगनवाड़ी सहायिका के पद पर नौकरी करना आवश्यक है, अन्यथा दोनो पुत्रों की परवरिश खान-पान शिक्षा, दीक्षा संभव नही है। चिचोली ब्लॉक में किसी भी ऑगनवाडी में या जिला महिला बाल विकास विभाग बैतूल में भृत्य के पद पर नियुक्ति दी जाए ताकि वह सुरक्षा में अपना एवं बच्चों का जीवन गुजर-बसर कर सके।