शादी के नाम पर युवक के साथ धोखाधड़ी, 7 महीने भी नहीं टिके सात जन्मों के वादे
आवेदक पति ने भीमपुर चौकी में की शिकायत, पत्नी पर लगाए दूसरी शादी करने के आरोप
Betul Mirror News/बैतूल। भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खामापुर क्षेत्र में शादी के नाम पर युवक ने धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने भीमपुर चौकी प्रभारी से की है।
शिकायतकर्ता आनंद पिता तातु धुर्वे ने आरोप लगाया कि उनका विवाह विगत 2 अप्रैल को कुंडबकाजन निवासी मालती पिता कलीराम उइके के साथ आदिवासी रीति रिवाज से संपन्न हुआ था। आवेदक आनंद ने बताया कि 16 मार्च 2023 को कुंडबकाजन में सगाई और तिलक समारोह हुआ था, इसके बाद 2 अप्रैल को विवाह की रस्में निभाई गई थी।
आंगनवाड़ी सहायिका के साथ ससुराल पक्ष ने की जमकर मारपीट
https://www.madhyapradeshmirror.in/3781/
लेकिन अब उन्हें जानकारी मिल रही है कि उनकी पत्नी दूसरा विवाह कर रही है। ऐसी स्थिति में उन्होंने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए विवाह में खर्च हुई राशि ससुराल पक्ष से दिलवाने की गुहार लगाई है।
गौरतलब है कि शादी में सात जन्मों का वादा निभाने की कसमें खाने के बाद 7 महीने भी विवाह टिक नहीं पाने का अपने आप में यह अनोखा मामला है। शिकायत के साथ ही आवेदक ने सगाई, तिलक समारोह एवं शादी की फोटो भी पुलिस को साक्ष्य के रूप में देने की बात कही है।