केसिया में विकसित नवीन प्रसव केंद्र में हुआ सुरक्षित प्रसव
जिले के विकासखण्ड चिचोली के उप स्वास्थ्य केंद्र केसिया को नवीन प्रसव केंद्र के रूप में विकसित किया गया। इस नवीन प्रसव केंद्र में रविवार 17 अप्रैल को ग्राम सेहरा की महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश अतुलकर ने बताया कि केसिया में विकसित नवीन प्रसव केंद्र हेतु स्टाफ को प्रशिक्षण भी दिया गया है।उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के विशेष प्रयासों से जिले में 10 नये प्रसव केन्द्र विकसित किये जा रहे हैं, ताकि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। ग्राम केसिया को प्रसव केन्द्र के रूप में विकसित किये जाने से केसिया एवं समीपस्थ ग्राम की गर्भवती महिलाओं को प्रसव संबंधी सुविधाओं का ग्राम में ही लाभ मिल सकेगा।