पोल कटे खंबे लोगों को कर रहे लहुलुहान
Pole cut pillars are making people bleed
Betul Mirror News/बैतूल। मस्जिद चौक से परशुराम चौक तक सडक़ चौड़ीकरण के लिए बिजली के खंबों को स्फिट करने शिफ्ट करने के लिए पुराने खंबों को जमीन से करीब 7-8 इंच उपर तक काट दिया गया। जिसमें खंबे पूरी तरह से कटे नहीं हैं और उसके टुकड़े बाकी हैं। मस्जिद चौक पर प्रायमरी स्कूल के बाजू में अभी तक इस तरह के खतरनाक खंबे देखे जा सकते हैं।
इस संबंध में मनीष सोनी ने बताया कि यह कटे हुए छोटे से पोल के नुकिले तुकड़ दिखते नहीं है जिसके कारण कई राहगीरों को चोट लग चुकी है। खजांटी बाबा ने बताया कि इनके कारण बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है। स्थानीय रहवासियों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद से पोल के बचे टुकड़े को जनहित में निकलवाने की मांग की है।