प्रशिक्षकों ने सीखी कराते की बारीकियां
2 दिवसीय वार्षिक कराते शिविर का समापन
Betul Mirror News/बैतूल। जिला कराते एसोसिएशन बैतूल के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय कराते वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 24 व 25 जून को ब्लॉक आमला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरदेही में आयोजित किया गया। मुख्य कोच हंशी राजेंद्रसिंह तोमर ब्लैक बेल्ट 7 डाउन डब्लू, केएल कुमीते कोच के मार्गदर्शन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिदिन 8 से 10 घंटे का गहन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में काता, पंच, किक, फाईट तकनीक, अनुशासन, डब्लूकेएफ के नियम, तथा राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। जिला कराते एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी सुनील पवार ने बताया कि शिविर में सभी प्रशिक्षक (कोच) ने भाग लिया।
एसोसिएशन की वार्षिक कार्य योजना के अनुसार सभी प्रशिक्षकों को कराते की बारीकियों के साथ किक प्रैक्टिस की भी जानकारी दी गई। श्री पंवार ने बताया कि छात्राओं को मध्यप्रदेश शासन ने आत्मरक्षा ट्रेनिंग अनिवार्य की है जिसके तहत किस प्रकार से प्रशिक्षित करना है आदि विषयों की भी जानकारियां प्रशिक्षक कोचों को दी गई। दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से हंशी राजेंद्र सिंह तोमर ब्लैक बेल्ट व सहायक कोच रेनसी ओंकार मोहबे टेक्निकल डायरेक्टर व आर तारन फोर्थ डाउन ब्लैक बेल्ट, जिला सचिव रमेश धुर्वे, ब्लैक बेल्ट फोर्थ डाउन ने जिले के सभी प्रशिक्षकों को 2 दिन तक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ।
इस वर्ष भी मेडल लेकर आएंगे कराते खिलाड़ी
इस अवसर पर ओंकार महोबे टेक्निकल डायरेक्टर ने सभी शिक्षकों को भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आगामी समय में हमारे बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता ही नहीं बल्कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर की ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित कर मेडल लाएंगे। वह अपना व जिले का नाम रोशन करेंगे तो ही प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सफल होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि हमारे कराते खिलाड़ी इस वर्ष भी मेडल लेकर जरूर आएंगे। स्कूल प्राचार्य शैलेंद्र सूर्यवंशी ने सभी कोचों को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमारे लिए और शाला परिवार के लिए गौरवान्वित करने वाला विषय है।
शाला परिसर में चलने वाली नियमित कराते क्लास में सैकड़ों विद्यार्थी इस विधा से पारंगत हुए हैं। आगामी समय में भी स्कूल के विद्यार्थी आगामी प्रतियोगिताओं में मेडल जरूर प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण वर्ग को जिला सचिव रमेश धुर्वे ने भी संबोधित किया। प्रशिक्षण लेने वाले प्रशिक्षकों में सुनील पवार, अंकित पहाड़े, महेश कुमार बंजारे, दिलीप वटके, पूजा पवार, शिवलाल संयम, राजेश पुरी, अंकित भू, अनिल सियाराम वट्टी व अन्य सैकड़ों प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।