युवती पर हमला करने वाला आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

Police arrested the accused who attacked the girl

Betul Mirror News/बैतूल। बीते 25 जून की रात चंद्रशेखर वार्ड टिकारी में रात करीब 12 बजे एक युवक ने रूम किराए पर लेकर रह रही 18 वर्षीय युवती के कमरे में घुसकर उस पार चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। इस हमले में युवती के गले पर गंभीर चोट आई थी। हमले के बाद यह युवक फरार हो गया था।

इस युवक की शिनाख्त मनोज उर्फ महेंद्र पिता शेरु धुर्वे (25) निवासी सालीढाना थाना सारणी के रूप में हुई थी।टीआई अजय सोनी ने बताया कि युवक को औबेदुल्ला गंज के गोहर गंज से गिरफ्तार किया है। यह युवक हमले के बाद अपने जीजा के घर छिपकर रह रहा था। इसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.