प्रदेश में धूम मचा रही नेता कमलनाथ रिंगटोन

आदिवासी लोकगीत गायक राजेश सरियाम ने गाया गाना, लाखों लोगों की पसंदीदा बनी रिंगटोन

Betul Mirror News/बैतूल। मिशन 2023 को लेकर कांग्रेस युवाओं को आकर्षित करने के प्रयोग करने में जुटी है। सोशल मीडिया के साथ पार्टी ने जनसंपर्क के सबसे तेज माध्यम मोबाइल फोन को अपना जरिया बनाया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर युवाओं में बढ़ते क्रेज को देखते हुए यह नई रिंगटोन बनाई गई है जो बैतूल जिले सहित प्रदेश में धूम मचा रही है। प्रदेश की राजनीति में वापसी की राह देख रही कांग्रेस युवाओं को आकर्षित करने में जुट गई है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए नौजवानों के बीच पैठ बनाने और कमलनाथ की लोकप्रियता को भुनाने में जुटी पार्टी ने लगे हाथ एक और दांव खेल दिया है।

कांग्रेस को उम्मीद की किरण युवाओं की तरफ नजर आ रही है। ऐसे में फेसबुक, फोन और ट्वीटर पर नौजवानों के बीच कमलनाथ के नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। जिले में करीब एक सप्ताह से नेता कमलनाथ वाला रिंगटोन युवाओं को लुभा रहा है। गीत में भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे गंभीर मुद्दों को उठाया गया है। यह रिंगटोन काफी लोकप्रिय हो रहा है। युवाओं के मोबाइल पर फिल्मी गानों की जगह इस रिंगटोन ने ले ली है। दुकानों पर लोग रिंगटोन डाउनलोड करा रहे हैं। इससे दुकानदारों को भी फायदा है।

उल्लेखनीय है कि नेता कमलनाथ रिंगटोन में बैतूल जिले के आदिवासी लोक गायक राजेश सरियाम ने गाना गाया है। बता दें कि सुप्रसिद्ध गायक राजेश सरियाम के गाने यूट्यूब में देश विदेश में तो धूम मचा ही रहे हैं। साथ ही पूर्व शिक्षक रहे राजेश ने छोटे बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक नवाचार करते हुए आदिवासी धुन पर पहाड़े बनाये हैं, जिसके कारण मोबाइल के जरिए बच्चे लोक धुन पर पहाड़े सीख रहे हैं।

राजेश हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के करीबी माने जा रहे है। राजेश ने नेता कमलनाथ गाना गाकर मध्य प्रदेश के राजनीतिक क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में जब कमलनाथ का कार्यक्रम रहता है तो उन क्षेत्रों में राजेश जनता के मनोरंजन के साथ मंच संचालन करते है। फिलहाल नेता कमलनाथ रिंगटोन लाखों लोगों की पसंद बन गई है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.