आठनेर की बेटी अवंतिका बनी संरक्षण अधिकारी

Aathner's daughter Avantika became Protection Officer

Betul Mirror News/बैतूल। आठनेर की बेटी अवंतिका नागले का हाल ही में महिला एवं बाल विकास विभाग में संरक्षण अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। शासकीय सेवा में अवंतिका का चयन होने पर उनके साथ स्कूल से लेकर महाविद्यालय तक अध्ययनरत जयश्री काजू साहू, कृपाली राठौर, गौरी डोंगरे सहित अन्य छात्राओं ने भी खुशी जाहिर की है। उल्लेखनीय है कि अवंतिका नागले जनपद पंचायत आठनेर में पदस्थ पंचायत समन्वय अधिकारी विजय प्रकाश नागले की सुपुत्री है। अवंतिका ने चयन सूची में मेरिट में स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कक्षा एक से दसवी कक्षा तक की शिक्षा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आठनेर में प्राप्त की तथा हायर सेकेण्डरी की पढ़ाई शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय आठनेर से की। देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की। संरक्षण अधिकारी के पद पर चयनित हुई अवंतिका नागले प्रत्येक कक्षा में हमेशा अव्वल रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.