भूषण कांति बने यूथ कांग्रेस होशंगाबाद प्रभारी
Bhushan Kanti becomes in-charge of Youth Congress Hoshangabad
Betul Mirror News/बैतूल। कांग्रेस के सक्रिय युवा नेता भूषण कांति यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव बनाने के बाद उन्हें होशंगाबाद जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। भूषण कांति ने कहा की जो जिम्मेदारी मुझे दी गई हैं उसका पूरी निष्ठा से पालन कर होशंगाबाद में यूथ कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करूंगा, एवम् शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं।