जादू टोना करने के शक में आदिवासी युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
बीजादेही पुलिस की तत्परता से 24 घंटे में धराए फरार 4 आरोपी

Betul Mirror News/बैतूल। बीजादेही थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम काजली में एक आदिवासी युवक के साथ बर्बरता पूर्वक लाठी डंडे से पिटाई करने का मामला सामने आया है। मारपीट की घटना में युवक की अस्पताल जाते समय मौत हो गई। घटना विगत 4 जुलाई की बताई जा रही है। मृतक युवक की पत्नी की शिकायत के आधार पर बीजादेही पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर फरार चारों आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी कालूराम परते, बस्तीराम परते, कालूराम कुमरे तथा अंकित परते को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड के लिए जेल भेज दिया गया।
बीजादेही थाने से मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया श्यामवती धुर्वे पति रामलाल धुर्वे उम्र 32 साल नि. काजली ने रिपोर्ट की थी कि उनके पति रामलाल धुर्वे के साथ ग्राम काजली के कालूराम परते, बस्तीराम, कालुराम कुमरे तथा अंकित परते द्वारा जादू टोना के शक पर लाठी डंडो से मारपीट की थी। महिला की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 119/2023 धारा 307,34 भादवि. का कायम कर घायल रामलाल धुर्वे को इलाज के लिए अस्पताल चिचोली पहुंचाते समय समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। प्रार्थिया श्याम बाई की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मृतक रामलाल का पी.एम. कराया गया। प्रकरण में धारा 302,456 भादवि का ईजाफा कर विवेचना की गई। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एस.डी.ओ.पी. शाहपुर के मार्गदर्शन एवं निर्देशो के तहत विवेचना के दौरान चारों आरोपियों को 6 जून को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायायालय में पेश किया गया। जहां से चारों आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया।
उक्त विवेचना में विवेचक
नन्हवीरसिंह, उनि. डी.एस. पठारिया, सउनि, संतोष चौधरी प्र.आर. 146 हाकमसिंह, प्र.आर. 417 राजाराम, प्र. आर. 46 सुकलाल, आर. 602 अभिषेक, सैनिक प्रेमलाल वाडिवा की विशेष भूमिका रही।