केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राजा भोज एयरपोर्ट पर महिला स्व सहायता समूह के आउटलेट का शुभारंभ किया
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन पर अवसर योजना के तहत स्थानीय स्व सहायता समूहों को प्रमोट करने के उद्देश्य से एयरपोर्ट पर आवंटित आउटलेट का केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया में फीता कटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी उपस्थित रहे। भारत सरकार के अवसर कार्यक्रम के तहत सभी एयरपोर्ट पर स्थानीय उत्पादों को विक्री के लिए उपलब्ध कराने और स्थानीय लोगो को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए यह योजना शुरू की गई है। आज भोपाल में राजा भोज एयरपोर्ट पर नगर निगम भोपाल के शहरी स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों के विक्रय हेतु आवंटित स्टॉल/आउटलेट का उद्घाटन राजा भोज विमानतल पर माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया केबिनेट मंत्री नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश केबिनेट के जल संशाधन मंत्री तुलसी सिलावट की उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर एयरपोर्ट संचालक के अग्रवाल , अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन गजेन्द्र नागेश, अपर आयुक्त नग़र निगम भोपाल कमलेन्द्र सिंह परिहार सी आइ एस एफ कमांडाँट मान सिंह एवं एन यू एल एम नगर निगम भोपाल के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।