भैंसदेही में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य मेले में 1014 मरीज उपचार कराने आए
मेले में 165 हेल्थ आईडी एवं 44 आयुष्मान कार्ड बनाए गए
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक विकासखंड स्तर पर आयोजित किए जा रहे नि:शुल्क स्वास्थ्य मेलों के तहत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही में नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इस मेले में 1014 मरीजों द्वारा पंजीयन कराया गया। साथ ही 165 हेल्थ आईडी एवं 44 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।स्वास्थ्य मेले में सर्जिकल, मेडिकल, स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, क्षय रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग एवं मानसिक रोग संबंधी परामर्श देकर उपचार प्रदान किया गया। मेले में नि:शुल्क जांच, आवश्यक परीक्षण, लैबोरेट्री जांच कर आवश्यक दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। मेल में पोषण आहार एवं परिवार कल्याण संबंधी जानकारियां भी प्रदाय की गईं। मेले में शिशु रोग के 35, क्षय रोग के 25, जनरल मेडिसिन के 58, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 68, नेत्र परीक्षण संबंधित 144, कुष्ठ रोग से संबंधित 16, ए.एन.सी. महिला 142, सर्जिकल संबंधित 25, एन.सी.डी.(नॉन कम्युनिकेबल डिसीज) के 75, आयुर्वेदिक 105 एवं होम्योपैथी 47 मरीजों को जांच कर उपचार प्रदान किया गया। मेले में ई संजीवनी के तहत 15 मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। मेले में परिवार कल्याण संबंधित परामर्श सेवाएं प्रदाय की गईं, जिसमें एलटीटीसंबंधी 10, एनएसवीटी संबंधी 7, पीपीआईयूसीडी, अंतरा एवं छाया संबंधी कुल 35 परामर्श सम्मिलित रहे। मेले में कुल 43 रक्त पट्टी संग्रहण किया गया।