चूनालोमा में बंद है नल जल योजना ग्रामीणों को लाना पड़ रहा दूर से पानी
आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
बैतूल। इस भीषण गर्मी में चूनालोमा के लोगों को पानी की मुसीबत झेलनी पड़ रही, दूर से पानी लाना पड़ रहा है और नल जल येाजना बंद पड़ी है। यह आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने ग्राम पंचायत चूनालोमा में एक माह से बंद पड़ी नल जल योजना को शुरू करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के भैंसदेही विधानसभा प्रभारी सुनील कवड़े ने बताया कि ग्राम पंचायत चूनालोमा में नल जल योजना बंद पड़ी है। इस भीषण गर्मी में यहां के ग्रामवासियों को पानी की बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और ग्रामवासियों को दूर-दूर से कुओं से पानी लाने पड़ रहा है। संगठन के दीपक नामदेव ने ग्राम पंचायत चूनालोमा में नल जन योजना को सात दिन में शुरू करवाइ जाए नहीं तो आम आदमी पार्टी ग्राम पंचायत में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। 
