आयोग सदस्य ने कहा जनप्रतिनिधि कुपोषित बच्चों को गोद लें
आयोग सदस्य ने आंगनबाडिय़ों की स्थितियों को देखा और कार्यकर्ताओं से सीधी चर्चा की। नई दुकानें खोलने को लेकर भी दिए निर्देश
बैतूल। राज्य खाद्य आयोग की सदस्य सचिव अलका श्रीवास्तव द्वारा बुधवार को जिले के शाहपुर विकासखंड का भ्रमण कर यहां संचालित योजनाओं की जानकारी ली गई। उन्होंने पतौवापुरा, शाहपुर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र एवं प्राथमिक शाला में पोषण आहार वितरण, मातृत्व वंदना योजना, मध्यान्ह भोजन योजना के संचालन एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलने संबंधी जानकारी हितग्राहियों से ली। भ्रमण के दौरान श्रीवास्तव ने ग्राम कुंडी स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपभोक्ताओं को प्राप्त हो रही राशन सामग्री के बारे में जानकारी ली। यहां ग्रामीण महिलाओं ने राशन पर्ची पर राशन प्राप्त नहीं होने की जानकारी दी। जिस पर उन्होंने जिला आपूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सचिव श्रीवास्तव द्वारा भ्रमण के पश्चात जनपद पंचायत शाहपुर के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में सांसद डीडी उइके भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में उइके ने कुपोषण मुक्ति के क्षेत्र में आवश्यक पहल करने की आवश्यकता जताईबैठक में श्रीवास्तव ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की आंगनबाडिय़ों के कुपोषित बच्चों को गोद लें और उनके वजन सुधार होने तक उनकी सहायता एवं देखरेख करें। उन्होंने जिले में शेष रहीं ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान शीघ्र खोलने संबंधी निर्देश भी दिए।