बीजादेही पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, कुएं में फैंककर की थी हत्या
बैतूल। बीजोदेही पुलिस ने अंधेकत्ल का खुलासा करते तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी सरवेंद्र धुर्वे ने बताया कि 31 मार्च को ग्राम कोटवार ने थाने में सूचना दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पाट के पंचायती कुएं में पड़ा है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी। कार्रवाई के दौरान मृतक की शिनाख्त सरवन पिता शिवराम चावले निवासी टेकरीपुरा कनारी होना पता चला। उन्होंने बताया कि गुरुवार को आरोपी बुक्कू उर्फ रामगोपाल, शिवनारायण कलमे एवं अरविंद मवासे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हत्या करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि पुरानी रंजीश के चलते उन्होंने सरवन को कुएं में फैंक दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।