आज भी बारिश के आसार हैं,मौसम के मुताबिक बैतूल में आज शाम तक बारिश हो सकती है
आज शाम तक बैतूल समेत 14 शहरों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
मध्यप्रदेश के कई शहरों में 48 घंटे के दौरान हल्की बारिश हुई है। बादल, बारिश ने गर्मी के तेवर ठंडे कर दिए हैं। आज भी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के मुताबिक आज शाम तक इंदौर, भोपाल समेत 14 शहरों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। सिंगरौली, नर्मदापुरम और सीहोर में तेज पानी गिर सकता है। पाकिस्तान से आने वाली हवाएं पाकिस्तान के ऊपर पछुवा पवनों के बीच ट्रफ लाइन बना रही हैं। पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश के ऊपर एक्टिव चक्रवात विदर्भ और तेलंगाना तक फैला है। कर्नाटक से लेकर कोमरीन सागर तक अन्य ट्रफ लाइन गुजर रही है। इन्हीं वजहों से मौसम में बदला हुआ है। 24 अप्रैल से एक और सिस्टम बनेगा। इससे तापमान फिर बढ़ने लगेगा।
शाम तक इन शहरों में बारिश-
भोपाल,बैतूल,देवास, हरदा, रायसेन, इंदौर, शाजापुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सीधी, डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर और उमरिया में शाम तक कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। खंडवा, धार, बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन, जबलपुर, बालाघाट और शहडोल में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।