चिचोली में रविवार को सुधार कार्य के चलते संपूर्ण क्षेत्र में बन्द रहेगी बिजली

बैतूल। संपूर्ण क्षेत्र में सुव्यवस्थित बिजली प्रदाय करने वाले जोगली स्थित 132 केव्ही विद्युत उप केन्द्र में मानसून पूर्व कियें जाने वाले सुधार कार्य के चलते रविवार 24 अप्रैल की सुबह 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक बिजली प्रदाय पूरी तरह से पांच घंटे की समयावधि में बंद रहेगा। चिचोली विद्युत वितरण केन्द्र में पदस्थ सहायक यंत्री शिवराज सिंह धुर्वे ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि 24 अप्रैल रविवार को जोगली स्थित विद्युत वितरण के उप केन्द्र 132 केव्ही स्टेशन में मैन्टेनेन्श का काम होगा जिसके चलते जोगली उपकेन्द्र से बिजली आपूर्ति के सभी फीडर जिसमें चिचोली,मलाजपूर,चूनाहजूरी,चिरापाटला,रतनपुर,सिपलई,जीन,गोंदरा,हरदू,बरजोरपुर एवं राजाबराड़ी आदि फीडर शामिल हैं इनसे संबंधित सभी ग्रामों में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक की समयावधि में पूरे पांच घंटे बिजली प्रदाय पूरी तरह से बन्द रहेगा।सहायक यंत्री शिवराज सिंह धुर्वे ने यैसी परिस्थिती में बिजली उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की हैं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.