कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक समय में पूरा कराने एवं योजना का लाभ पात्रों को त्वरित दिलाने पर बैठक में हुआ मंथन
बैतूल। आमजनों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ समयसीमा में हितग्राहियों को मिले साथ हीं योजनांतर्गत स्वीकृत कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पंचायतों से पूरा करवाने की मंशा व उद्देश्यों को लेकर जनपद प्रशासनिक समिति की विशेष समीक्षा बैठक जनपद के सभाकक्ष में शनिवार को रखी गई थी। चिचोली जनपद पंचायत की प्रशासकीय समिति के प्रधान चिरोंजीलाल कवड़े की अध्यक्षता एवं प्रशासनिक समिति के सदस्य शंकरराव चड़ोकार,कांतिलाल यादव,डोमासिंग कुमरे,मिश्रीलाल धुर्वे,श्रीमती सुशीला सलामे व श्रीमती शिवप्यारी कहार तथा जनपद के प्रभारी सीइओ अभिषेक वर्मा के साथ विद्युत,शिक्षा,स्वास्थ,कृषि,पीएचई,पंचायत विभाग के विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी व पंचायतों के सचिव,ग्राम रोजगार सहायकों की उपस्थिति में संपन्न हुई समीक्षा बैठक में जलसंवर्धन के तहत जलाभिषेक व अमृत सरोवर के कार्य,जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने के कार्यों के अलावा पंचायतों में संचालित जनपद स्तरीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर सभी कार्यों को समयावधि में गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने के निर्देश बैठक में संबंधितो को दियें।इस दौरान बिजली विभाग के ऐई शिवराजसिंग धुर्वे ने ग्राम पंचायतों के सचिवों से अनुरोध किया कि अगर पंचायतों में बिजली कनैक्शन नहीं है तो कनैक्शन करवा लेवे।