सहकारिता के साथ पर्यावरण हित के लिए कार्य करे समाज:अरविंद भदौरिया
बैतूल। कमर्शियल वाहनों के शुभारंभ कार्यक्रम के लिए रविवार को मंत्री सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन अरविंद सिंह भदौरिया और पूर्व मंत्री लोक निर्माण विभाग ठाकुर रामपाल सिंह बैतूल पहुंचें। इस मौके पर राजपूत समाज साख सहकारी संस्था मर्यादित बैतूल द्वारा दोनों का स्वागत धूमधाम से किया। इस मौके पर अरविंद भदौरिया ने कहा कि समाजिक बंधु समाज के साथ सहकारिता, राष्ट्र निर्माण और पर्यावरण हित के लिए कार्य करे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जयपाल सिंह सिसोदिया, गोकुलसिंह चौहान, नितिन मिश्रा, सुनील अग्रवाल, नूतन सरले, दिनेश सिंह, रिशीराम पटेल, प्रेमलाल छेरकी, अरूण सिंह चौहान आदि मौजूद थे। 
