सड़क के दोनों छोर पर खुदाई कर ठेकेदार ने बंद कर दिया गया
गड्ढें होने से आए दिन हो रही दुर्घटनाएं
बैतूल। आठनेर बैतूल रोड का काम बंद होने से राहगीरों एवं नगर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के दोनों ओर गड्ढें होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि यह सरकारी सिस्टम है इसमें न तो अधिकारी ध्यान देते हैं और न ठेकेदार सब कमीशन लेकर इतिश्री कर लेते हैं। दरअसल ठेकेदार द्वारा रोड के दोनों ओर खुदाई कार्य किया गया है। उसके पश्चात बहुत दिनों से रोड का काम बंद है। काम बंद होने से राहगीरों एवं नगर वासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। रामनवमी के दिन इसी के चलते बोरपानी का एक राहगीर दुर्घटना का शिकार हुआ। प्रशासन एवं ठेकेदार द्वारा शीघ्र ही कार्य की गंभीरता को लेकर पूर्ण किया जाना चाहिए। शादी विवाह का सीजन है यातायात उस रोड पर बहुत अधिक है। कोई अनहोनी घटना घटने का अंदेशा है। इसे देखते हुए शीघ्र ही निर्माण कार्य पूरा किया जाना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक निविदा में तकनीकी त्रुटि होने के कारण ठेकेदार ने कार्य बंद किया गया था।