मध्यप्रदेश में मेडिकल फील्ड में बंपर वैकेंसी

शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में 1222 संविदा स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट की भर्ती

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश NHM में शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कुल 1222 पदों पर भर्ती की जाएगी। संविदा स्टाफ नर्स के 611 और संविदा फार्मासिस्ट के 611 पदों के लिए एक मई से ऑनलाइन आवेदन की लिंक ओपन होगी। 30 मई तक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। कोरोना संकटकाल में सेवाएं देने वाले अस्थाई कर्मचारी 31 मार्च को हटाए जाने के बाद भर्तियों की मांग करते आ रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश भर के फार्मासिस्टों ने जेपी अस्पताल परिसर स्थित फार्मेसी काउंसिल के दफ्तर पर प्रदर्शन कर फार्मासिस्टों की भर्तियां कराने की मांग की थी। 

OBC को मिलेगा 27 प्रतिशत आरक्षण का फायदा

NHM द्वारा निकाली गई भर्तियों में इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। संविदा स्टाफ नर्स और संविदा फार्मासिस्ट के पदों में से 27 प्रतिशत ओबीसी के लिए रिजर्व किए गए हैं। अनारक्षित के लिए 27,प्रतिशत EWS के लिए 10प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 20प्रतिशत, अनुसूचित जाति (SC) के लए 16 प्रतिशत,   और दिव्यांगों के लिए 6 प्रतिशत, पद आरक्षित किए गए हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.