महाविद्यालय में विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन
बैतूल। शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकार प्रो. हेमन्त निरापुरे के नेतृत्व एवं प्राचार्य डॉ. देवीसिंह सिसोदिया जी के संरक्षण में विश्व मलेरिया दिवस आयोजन किया गया , इस अवसर पर महाविद्यालय में व्याख्यानमाला आयोजित की गई जिसमें प्रो. कौशल किशोर कुशवाहा द्वारा मलेरिया होने के कारण एवं मलेरिया से बचाव के उपाय पर विस्तृत रूप से छात्रों को संबोधित किया एवं अपने घरों के आसपास ठहरे हुए गंदे पानी की निरंतर निकासी करने एवं मच्छरों से बचाव हेतु घरों के आसपास साफ सफाई एवं मच्छरों से बचाव हेतु छिड़काव करने को कहा गया , कार्यक्रम में डॉ. देवीसिंह सिसोदिया द्वारा ऊर्जा संरक्षण अभियान पर चर्चा करते हुए ऊर्जा के विभिन्न स्वरूप पर प्रकाश डाला एवं ऊर्जा संरक्षण पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हेमन्त निरापुरे द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए, छात्रों से अपील की कि अपने घरों के बाहर पक्षियों के लिए मिट्टी के पात्रों में रोज पानी रखें जिससे जिससे पक्षी अपनी प्यास बुझा सके और प्रत्येक विद्यार्थी को कॉलेज आने से पहले अपने बैग में पानी की 2 बोतल साथ में अवश्य लाए जिससे स्वयं की एवं जरूरत पड़ने पर दूसरों की प्यास बुझा सके, कार्यक्रम में प्रो. राकेश सिसोदिया, एवं डॉ. देवकृष्ण मगरदे द्वारा प्रोजेक्ट वर्क ,इंटर्नशिप एवं आगामी परीक्षा की तैयारी विषय पर छात्रों का मार्गदर्शन किया ।