अतिक्रमण नोटिस वितरण करने के बाद जनप्रतिनिधि मिले मुख्य अभियंता से

दुकानों को ना तोड़ने का मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के अभियंता ने दिया आश्वासन

सारनी।मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के माध्यम से सारनी के जय स्तंभ चौक के 30 वर्ष पुरानी दुकानों को नोटिस देकर सात दिनों में खाली किए जाने के आदेश जारी किए गए थे इस मामले में सोमवार को सतपुड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सोनी,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं सारनी विधायक प्रतिनिधि रजीत सिंह,भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष नागेंद्र निगम, नगर पालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा एवं वार्ड क्रमांक 10 की पार्षद प्रेमवती बबलू नरे ने मुख्य अभियंता से मुलाकात करके वर्षों पुरानी दुकान ना छोड़ने की मांग की है। सतपुड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सोनी ने मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभियंता से कहा कि वर्तमान परिवेश में विद्युत नगरी सारनी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है ऐसे में छोटे और मझोल व्यापारी केवल अपनी जीविका का संचालन कर रहे हैं यदि सिविल विभाग के माध्यम से इन मझोल और छोटे व्यापारियों की दुकान को अतिक्रमण बता कर तोड़ गया तो इनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो जाएगा ऐसी स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए, जब तक व्यापारियों को वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो पाती तब तक इनकी दुकानों को ना तोड़ा जाए। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रंजीत सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी की भूमि पर 30 वर्षों से दुकान संचालित करने का काम किया जा रहा था विगत सप्ताह सिविल विभाग के अधिकारियों के माध्यम से द्वेष भावना के साथ नंदू जगदेव का दुकान तोड़ने का काम किया गया है जो न्याय संगत नहीं है उन्होंने कहा कि क्षेत्र के स्थिति को देखते हुए जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक किसी भी व्यापारियों के दुकान को ना गिराया जाना चाहिए जिस पर मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभियंता ने सहमति जताते हुए उन्हें आश्वासन दिया। मध्यप्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के मुख्य अभियंता से मुलाकात करने वालों में सतपुड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सोनी,रंजीत सिंह,पूर्व व्यापारी संघ अध्यक्ष विनय मालवीय,दिलीप झोड, भैया लाल नरे, राजकुमार नागले, संजय बघेलकर,योगेश अहिरवार,संजू सराठे, अल्ताफ,नंदू जगदेव, तेजीलाल कहार,राम बोलो,मनीराम गुप्ता, जसवंत परते सहित वार्ड क्रमांक 10 के लोग बड़ी संख्या में मुख्य अभियंता कार्यालय में उपस्थित थे।

इनका कहना है

दुकानों को तोड़ना या नहीं तोड़ना यह समस्या नहीं है समस्या यह है कि अव्यवस्था ना हो जिन व्यापारियों का लंबे समय से व्यापार संचालित हो रहा है उनका व्यापार भी प्रभावित नहीं होना चाहिए इस संबंध में विभिन्न अधिकारी और विभागों से चर्चा का दौर जारी है सोमवार को जनप्रतिनिधि इस संबंध में मुलाकात करने आए थे जिस पर सकारात्मक चर्चा हुई है।

रमेश कुमार गुप्ता मुख्य अभियंता मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी सारनी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.