महिला कल्याणकारी घोषणाओ पर महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन
बैतूल। शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी में प्राचार्य डॉ. देवी सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम संयोजक डॉ. यासमीन जिया के द्वारा प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर की गई घोषणा क्रमांक 0537 एवं 0538 के क्रियान्वयन के संदर्भ में मासिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत “इक्कीसवीं सदी में महिला आत्मनिर्भरता ” एवम “इक्कीसवीं सदी में नारी सुरक्षा” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में प्रो. हेमंत निरापुरे राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी द्वारा” 21वी सदी में महिला आत्मनिर्भरता” विषय पर एवं डॉ. यासमीन जिया, प्रो. कौशल किशोर कुशवाहा, व प्रो. राकेश सिसोदिया द्वारा “21वी सदी में नारी सुरक्षा ” विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिए गए। प्रतिक्रिया ( फीडबैक) सत्र में छात्र दीपक साहू द्वारा नारी सुरक्षा पर विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में डॉ. साहेब राव झरबड़े,प्रो. भूपेंद्र पाटणकर, प्रो. खेमराज महाजन, डॉ. दामोदर झारे, डॉ. देव कृष्ण मगरधे, पीयूष राठौर, राम भगत सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।