श्रेणिक हुए भोपाल में सम्मानित
बैतूल। विगत दिनों भोपाल में मलेरिया दिवस के अवसर पर संचालनालय स्वास्थ्य सेवांए द्वारा राज्य स्तरीय पोस्टर एवं टैगलाइन प्रतियोगिता स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभु राम चौधरी के आतिथ्य में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का विषय मलेरिया से बचाव था। प्रतियोगिता में बैतूल के युवा कलाकार एवं कला गुरू श्रेणिक जैन को उत्कृष्ट वर्ग में स्थान प्राप्त हुआ। जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ.प्रभु राम चौधरी द्वारा श्री जैन को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। श्रेणिक के पोस्टर को स्थानीय कलाकारों और निर्णायकों की सराहना मिली। इनके सम्मानित किए जाने पर बैतूल के कलाकार हरिओम डोमने, डॉ.कीर्ति सिंह ठाकुर, मनोज यादव, निमिषा शुक्ला, राम बरखेड़े, उमा सोनी, संतोष करोले, अंकित चिल्हाटे, क्षितिज कुमार, सदाराम झरबड़े सहित बैतूल के कलाप्रेमियों ने बधाई दी है। 
