बैतूल जिले को मिली 22 नई एम्बुलेंस की सौगात आज सुबह 11:30 पर हरि झंडी दिखा कर करेंगे तैनात
बैतूल। मध्यप्रदेश से संचालित 108 सेवा से सभी भली भांति परिचित है लेकिन आज बैतूल जिले के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है आज बैतूल जिले को 22 एम्बुलेंस को सौगात मिली है जिससे पहले की अपेक्षा काफी हाईटेक डिवाईस के साथ और रिस्पॉन्स टाइम को कम करने का पूरा प्रयास किया जाएगा इसका जिम्मा अब नई कंपनी जय अम्बे इमरजेंसी सर्विसेज को मिला है आज बैतुल जिला कलेक्टर अमनबीर बेस अस्पताल मुख्यालय से सी एम एच ओ डॉ. ए के तिवारी सी एस डॉ. अशोक बारंगा,आर एम ओ डॉ. रानू वर्मा, एन एच एम से नोडल अधिकारी अभिलाषा खरडेकर , मीडिया प्रभारी श्रुति गौर एवं जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों द्वारा 108 जिला प्रभारी विशाल विश्वकर्मा पूर्व जिला प्रभारी राजेन्द्र सिंह राजपूत जी 108 मीडिया प्रभारी योगेश पवार एवं समस्त स्टॉफ द्वारा एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर अपनी अपनी लोकेशन को जाएगी 22 एम्बुलेंस में 4 बेसिक लाईफ सपोर्ट है एवम 18 जननी एक्सप्रेस के रूप में जगह जगह पर तैनात की जाएगी जो 1 मई से सेवा प्रदान कर सकेंगी बाकी जो पुरानी एम्बुलेंस है उन्हें भी जल्द बदला जाएगा और नई एम्बुलेंस उनकी जगह लगाई जाएगी ।