छात्रों के लिए फर्नीचर व्यवस्था में किया सहयोग

सेवानिवृत्ति पर स्कूल को दिया दान, किया सम्मान

बैतूल। छात्रों की पढ़ाई के लिए अच्छी सुविधाएं को देखते हुए बैठने की व्यवस्था को सुदृढ करने के उद्देश्य को लेकर भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय कार्यालय के मैनेजर छगनलाल नारायण रामटेके ने अपनी सेवानिवृत्ति पर गौठाना स्कूल को फर्नीचर के लिए दान दिया। शिक्षा को बढावा देने के लिए दानदाता मैनेजर का शाला परिवार ने पौधा भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर  छगनलाल रामटेके व बैंकर्स अलकेश झपाटे ने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए सभी को सहयोग करना चाहिए। जिससे शिक्षा का अच्छा वातावरण निर्मित किया जा सके। शाला परिवार ने दानदाता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष सरिता तुमड़ाम, शाला प्रभारी मदनलाल डढोरे, जनशिक्षक नेमीचंद मालवीय, तनवीर खान, श्ेवता निरापुरे, जयश्री मेश्राम, मंगला साबले, मोनिका वर्मा सहित अनेक पालक शिक्षक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.