प्रतिदिन महाविद्यालयीन परीक्षा में एक या दो नकल प्रकरण बन रहे

बैतूल। बैतूल जिले में महाविद्यालयीन परीक्षाओं के केन्द्र जेएच कॉलेज बैतूल, शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल, विवेकानंद विज्ञान महाविद्यालय बैतूल, डॅा. भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय आमला, शासकीय स्नातकोत्तर महविद्यालय मुलताई, शासकीय महाविद्यालय घोड़ाडोंगरी, शासकीय महाविद्यालय आठनेर, शासकीय महाविद्यालय शाहपुर, शासकीय महाविद्यालय सारनी, शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के महाविद्यालयों में राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा की परीक्षा के अंतर्गत विश्वविद्यालय उडऩदस्ता दल द्वारा प्रतिदन किसी भी महाविद्यालय में औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन एक या दो नकल के प्रकरण बन रहे हैं। इन महाविद्यालयों में अभी तक 19 प्रकरण बन चुके हैं।
विश्वविद्यालय उडऩदस्ता दल के संयोजक डॉ. सलिल दुबे, सदस्य डॉ.एसडी डोंगरे, डॉ.अशीष गुप्ता, डॉ. एमएस चौहान एवं सुश्री निलिमा पीटर सक्रिय रूप से कार्य कर रहें हैं। संयोजक सलिल दुबे ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में नकलची विद्यार्थियों को बख्शा नहीं जाएगा। डॉ. सुखदेव डोंगरे ने बतााया कि सभी महाविद्यलयों में नकल को रोकने के लिए प्राचार्य, केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं वीक्षक भी पूरी सक्रियता से कार्य कर रहें हैं। जेएच कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने नकल रोकने के लिए विश्वविद्यालय उडऩदस्ताव टीम की सराहना की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.