आयुषी को हेमंत खंडेलवाल ने किया सम्मानित
बैतूल। परिस्थितियां प्रतिभाओं का दमन नहीं कर सकती, इसी बात को चरितार्थ किया बैतूल बाजार गांव की आयुषी पिता संतोष लोनारे जो कि माली समाज की गौरव बन चुकी है। वर्तमान सत्र में हायर सेकेंडरी परीक्षा में कला संकाय अंतर्गत जिले में आयुषी लोनारे को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर जिले के पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल द्वारा रविवार आयुषी के निवास बैतूल बाजार पहुंच कर बेटी को पुष्प गुच्छ एवं 5000 की नगद राशि सम्मान पूर्वक भेंट की। भविष्य में आयुषी द्वारा सिविल सेवा में जाने की इच्छा व्यक्त की गई। जिस पर खंडेलवाल द्वारा सिविल सेवा परीक्षा के क्षेत्र में आर्थिक व हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया गया । इस अवसर पर भूतपूर्व नगर अध्यक्ष संजय वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुनील पवार भूतपूर्व जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, दीपक वर्मा एवं विजय पानकर आदि मौजूद थे। 
