ताज के असल हकदार मजदूरों की हुई ताजपोशी
अटल सेना ने मनाया मजदूर दिवस
बैतूल। बड़े बड़े कारखाने, मॉल, स्कूल से लेकर ताज महल बनाने वाले मजदूर हमेशा से बेताज रहें हैं। देश के विकास में अहम भूमिका निभाने वाले मजदूरों का शिव मंदिर लोहिया वार्ड में विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में अटल सेना द्वारा सम्मान समारोह आयोजित उनकी ताजपोशी की गई। इस मौके पर संगठन के प्रांताध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान (केन्डु बाबा) ने बताया कि 70 साल की आयु में भी गणेशी बाई आज भी अपने और अपने परिवार का पेट पालने के लिए संघर्ष कर रही है। ऐसे ही सुगंधी पाटिल उम्र 70 वर्ष आज भी सक्रियता के साथ काम कर रही हैं। अटल सेना द्वारा इनके साथ धम्मू शेख, कला बाई माहोरे, जानकी माहोरे, आशा नागले, कस्या नागले, गीता खंडारे, आरती झोड़, सुनीता कटियार आदि माता बहनों का पैर पखार, तिलक कर, श्रीफल भेंट कर, माल्यापर्ण कर ताजपोशी की। नि:शुल्क श्रम कार्ड बनाए गए अटल सेना द्वारा शिविर लगाकर सैंकड़ों लोगों का नि:शुल्क प्रधानमंत्री श्रम कार्ड बनवाया गया। केन्डु बाबा ने बताया कि देश को निरंतर विकास की गति देने वाले मजदूर भाई और बहनों को सरकार द्वारा विशेष सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। मजदूरों के लिए सरकार ने योजना बनाई और बंद कर दी जैसे संबल कार्ड, श्रम कार्ड पर मिलने वाली सुविधाएं जैसे बच्चों को स्कॉलरशिप भी बंद कर दी साथ ही सिस्टम पर से नाम भी हट गए। समय के पहले ही उनके कार्ड को बंद बता दिया गया। सरकार को चाहिए कि कुछ खास कदम मजदूरों के लिए उठाया जाए। श्रम करने वाले, खेतों में बैलों की भी पूजा होती है तो फिर मजदूर तो एक इंसान हैं इन्हें भी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इनके लिए भी विशेष योजनाएं चलाई जाए। श्री चौहान ने बताया कि संगठन मजदूरों के हित के लिए पूर्व में भी आवाज उठाता रहा है और हमेशा उठाता रहेगा। कार्यक्रम में सरिता पाल, गीतांजलि उर्फ मनीषा, वीके पिंकी तालमपुरया, निर्मला झाड़े, सुधा खंडारे, रजनी तालमपुरिया, कृष्णा नामदेव, पूजा अतुलकर, नर्मदा शेषकर, सीमा नागले, बिंदु धुर्वे, अटल सेना के युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आदर्श अग्निहोत्री श्रेयांश सिंह, अर्पित वराठे, संजीव नागले, प्रणय सोलंकी, विशेष सहयोगी तुलसीराम साहू, रोहित पाल आदि मौजूद थे। 
