मानवता से बढक़र कोई धर्म नहीं
बाइक दुर्घटना से घायल महिला को पहुंचाया जिला चिकित्सालय
बैतूल। आज कल सडक़ पर दुर्घटना हो जाए तो लोग हूजूम बनाकर खड़े रहते हैं या वीडियो बनाते रहते हैं। कुछ ही लेाग होते है जो मदद के लिए हाथ बड़ाते हैं। सोमवार को सदर उदय मेरिज गार्डन के सामने शेख़ ताहिर एवं उनकी पत्नी फरिम ख़ान एक बाइक पर सवार हो कर सदर गेंदा चौक की से अपने घर कर्बला घाट की ओर जा रहे थे ऐसे में महिला का बुर्का गाड़ी के पिछले चक्के में फंस गया और गिरने के कारण सिर पर चोट आई। वहां से राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय गुजर रहे थे उन्होने महिला के सिर पर अपने गमछे को बांध कर खुद की कार से जिला अस्पताल पहुंचाया और डाक्टरों से बात कर महिला का उचित इलाज करवाया। इस मौके पर दीपक मालवीय ने कहा कि मानवता से बढ़ा कोई धर्म नहीं होता है। मालवीय के इस सेवा भाव की सभी ने सराहना की है। 
