ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं किराड़ समाज ने घर-घर जाकर किया सम्मान
बैतूल। विगत दिनों बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम अच्छे अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी किराड़ महासभा के पदाधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर सम्मानित किया गया। जिससे की छात्रों का मनोबल में वृद्धि होकर भविष्य में और उत्कृष्ट करने की प्रेरणा मिले। प्रतिभा वर्षा लिल्लोरे, तनीष अमरूते व नमिता मायवाड सहित अनेक प्रतिभाओं ने कहा कि सम्मान से आत्मविश्वास के साथ भविष्य में और मेहनत कर माता-पिता का नाम रोशन करने की प्रेरणा मिलती है। बुधवार को ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की अनेक प्रतिभाओं को शाल, श्रीफल और फूलमाला से सम्मानित किया। इस अवसर पर महासभा जिला अध्यक्ष दयाल पटेल हारोड़े, नवयुवक जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे, मनोहर लिल्लोरे, कमलेश डढोरे, शेखर हारोड़े, घमसु लिल्लोरे, रामकृष्ण झपाट़े सावन डढोरे, मगन पटेल आदि मौजूद थे। 
