बालिकाएं देश का भविष्य:तिवारी
बैतूल। आज लड़किया हर क्षेत्र में आज आगे हैं। बालिकाएं देश का भविष्य हैं उन्हें सहेजना और सही मार्गदर्शन देना अभिभावकों की जिम्मेदारी है। यह बात उद्योगपति पियूष तिवारी ने लाडली उत्सव के दौरान कही। लाडली लक्ष्मी उत्सव के तहत 2 से 11 मई तक लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र 2 कोसमी खकरा जामठी में उद्योगपति पियूष तिवारी द्वारा लाडली लक्ष्मी बालिकाओं का स्वागत किया गया एवं मार्च व अप्रैल में जन्मी बालिकाओं का जन्मदिन मनाया गया। कार्यकर्ता रिंकु पंडोले द्वारा बालिकाओं के अभिभावकों को पोषण टिप्स दी। इस अवसर पर सहयोगिनी मातृ समिति की अध्यक्ष खुशबु चढ़ोकार ग्राम की महिलाएं एवं किशोरी बालिकाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायिका अर्चना धोटे एवं ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा। 
