लाड़ली उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
बैतूल। जिले में लाड़ली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन 2 मई से 11 मई तक किया जा रहा है। इस उत्सव के तहत बैतूल के शहरी क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विनोवा वार्ड में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किशोरी बालिकाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इन बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. शिखा घिघोडे एवं डॉ.निधि मालवीय द्वारा किया गया। महिला चिकित्सकों द्वारा बालिकाओं को किशोरावस्था में होने वाले बदलाव व समस्याओं पर चर्चा कर आवश्यक जानकारी प्रदाय की गई। चिन्हित बालिकाओं की हीमोग्लोबिन की जांच, रक्तचाप की जांच कर वजन लिया गया। शिविर में बालिकाओं द्वारा मनोयोग से भाग लिया गया एवं जो समझाइश चिकित्सकों द्वारा दी गई उन्हें पालन करने हेतु सहमति जताई गई।