पत्नी के हत्यारे पति को भेजा जेल

पुलिस ने चौबीस घंटे में हत्यारे को पकड़ा

बैतूल। पत्नि की हत्या का आरोपी जितेन्द्र पहाड़े को किया गया गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। घटना 06/05/2022 को सूचना मिली कि ग्राम जंबाड़ा बुजुर्ग के इन्द्राआवास कालोनी में आरोपी जितेन्द्र पहाड़े ने अपनी पत्नि कंचना पहाड़े की हत्या कर भाग गया है। सूचना मिलने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा मौके पर जाकर फरियादी रामसिंह पिता गोकुल पहाड़े उम्र 33 साल नि. इन्द्रा आवास कालोनी जम्बाड़ा की रिपोर्ट पर आरोपी जितेन्द्र पहाड़े पिता सुरेश पहाड़े उम्र 30 साल नि. जम्बाड़ा के खिलाफ देहाती नालसी अपराध धारा 302 भादवि के तहत कायम कर विवेचना मे लिया गया। एसपी सिमाला प्रसाद एवं एसडीओपी पल्लवी गौर के द्वारा भी घटना स्थल पहुँचकर मौका मुआयना उपरांत विवेचना आवश्यक निर्देश दिये गये। मौके की कार्यवाही के उपरांत पतासाजी करने आरोपी जितेन्द्र पहाड़े ग्राम जम्बाड़ा बुजुर्ग में मिला जिसे अभिरक्षा मे लेकर थाना आमला लाया गया। जिसने पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर अपनी पत्नि कंचना पहाड़े की संदेह के कारण हत्या करना बताया है। आरोपी जितेन्द्र पहाड़े के खिलाफ साक्ष्य होने से आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी की निशादेही से घटना मे प्रयुक्त एक लोहे का चाकू एवं वक्त घटना पहने हुये कपड़े बरामद किया गया है। मृतिका कंचना पहाड़े के शव का पी.एम. सीएचसी आमला में कराया जाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंपा। आरोपी जितेन्द्र पहाड़े को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.