जिला मुख्यालय पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का हुआ आयोजन

विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे मुख्य अतिथि के रूप में हुए उपस्थित

बैतूल। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा रविवार की शाम भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं से सतत् संवाद स्थापित करने हेतु विभाग द्वारा विकसित कराए गए एंड्रायड एप लाड़ली ई-संवाद का भी शुभारंभ किया। इस प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर वर्चुअल प्रसारण किया गया। जिला मुख्यालय पर स्थानीय शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, सीईओ जिला पंचायत  अभिलाष मिश्रा, अपर कलेक्टर  श्यामेन्द्र जायसवाल, रेडक्रॉस के डॉ. अरूण जयसिंगपुरे, समाजसेवी  रश्मि साहू, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य  ममता मालवी एवं  हेमलता कुम्भारे, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी  संजय जैन सहित बड़ी संख्या में लाड़ली लक्ष्मियां एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के वर्चुअल प्रसारण के पहले विधायक आमला डॉ. पंडाग्रे द्वारा दीप प्रज्जवलन कर जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान विधायक एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा कन्याओं का पूजन कर उन्हें तिलक लगाकर उपहार भेंट किए गए। कार्यक्रम के पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मियों रैली आयोजित की गई, जिस पर पुष्प वर्षा भी की गई एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लाड़लियों द्वारा आकर्षक रंगोलियां भी सजाई गई थी, जिनका विधायक एवं अतिथियों द्वारा अवलोकन कर सराहना की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी  अर्चना तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल पर आयोजित हस्ताक्षर अभियान में भी अतिथियों द्वारा अपने हस्ताक्षर दर्ज कराए गए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.