भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मंडल की बैठक हुई संपन्न

ललित छत्रपाल/भैंसदेही। भाजयुमो नगर मंडल भैसदेही की कामकाजी बैठक सांस्कृतिक भवन मे युथ कनेक्ट अभियान के निमित 3 कार्यक्रम पर चर्चा की गई कार्यक्रम का शुभारंभ युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विक्रम गीद, युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल आठनेर अध्यक्ष पंकज वागद्रे, युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष संतोष पाल के द्वारा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम को युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश स्तर का पहला व बड़ा आयोजन है इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।जिला उपाध्यक्ष विक्रम गीद ने संबोधन के दौरान कहा की हमें इस कार्यक्रम को मोर्चा कार्यकर्ता युवाओ को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के ऊपर ध्यान देना है और इस आयोजन को सफल बनाना है।इस बैठक में युवा मोर्चा आठनेर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पंकज वागद्रे,महामंत्री दिनेश कोसे,स्वदेश सरकार,उपाध्यक्ष सुमित यादव,शुभम वडूकले,योगेश डागोर,विक्की जैन,मंत्री दीपक कुमरे,मोनू तिवारी,राम बेले,सोनू राठौर,अंकित राजुरकर,बिट्टू मालवीय,गौरव जैन,देवराज बडोडे, सहित युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दिनेश कोसे के द्वारा किया गया व आभार प्रदर्शन महामंत्री स्वदेश सरकार के द्वारा किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.