टाटा सुमों और बाइक की आपसी टक्कर में दो युवक घायल
सुमों में बैठे व्यक्ति भी घायल हो गये
बैतूल। भैंसदेही के अंतर्गत परसवाड़ा रोड पर गुदगाँव के पास रात्रि में फोर व्हीलर और बाइक की हुई आपसी टक्कर, घायलों को डायल-112/100 सेवा ने अस्पताल पहुँचाया। जिला बैतूल के थाना भैंसदेही के अंतर्गत परसवाड़ा रोड पर गुदगाँव के पास एक एक्सिडेंट हो गया है, छः व्यक्ति घायल हो गये है की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 16-05-2022 को 08:05 बजे प्राप्त हुई । सूचना प्राप्ति पर तत्काल बैतूल जिले के भैंसदेही थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि टाटा सुमों और बाइक की आपसी टक्कर हो जाने से टाटा सुमों पलट गयी थी जिससे बाइक पर सवार दो युवक एवं सुमों में बैठे व्यक्ति घायल हो गये थे।डायल-112/100 सेवा द्वारा चार घायलो को शासकीय अस्पताल भैंसदेही पहुँचाया गया एवं दो घायलो को निजी वाहन से अस्पताल पहुँचाया गया । अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।