तीन दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को लेकर किया विचार-विमर्श

तीन दिवसीय अधिवेशन में प्रदेश के 120 प्रतिनिधि लेंगे भाग

बैतूल। भारतीय मजदूर संघ की जिला स्तरीय बैठक सोमवार को पाथाखेड़ा के कोयला खदान मजदूर संघ (बीएमएस) कार्यालय में संपन्न हुई। नगर पालिका मजदूर संघ के जिला महामंत्री हरिओम कुशवाहा ने बताया की इस बैठक में आगामी 27,28 एवं 29 मई को बैतूल में होने वाली भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संपन्न किए जाने को लेकर चर्चा हुई,जिसमें पूरे मध्यप्रदेश से भारतीय मजदूर संघ के लगभग 120 प्रतिनिधि शामिल होंगे बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ नर्मदापुरम संभाग के विभाग प्रमुख राजेश मंसूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश भारतीय मजदूर संघ कार्यसमिति की बैठक कराने का सौभाग्य बैतूल जिले को प्राप्त हुआ है। इसलिए भारतीय मजदूर संघ एवं इससे संबद्ध सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को मिलकर इस बैठक को अच्छे तरीके से संपन्न करवाने में अपना योगदान देना चाहिए। वही भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड एवं जिला मंत्री विनय डोंगरे ने भी बैठक की व्यवस्थाएं एवं तीन दिवसीय बैठक की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की हाल ही में केरल में हुए मत्स्य मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में श् राजेश मंसूरिया को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया उनके इस नवीन दायित्व के लिए संगठन के सभी पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की नाविक श्रमिक महासंघ के मोहन मोरे के नेतृत्व में नाविक संघ के पदाधिकारियों ने मानसूरिया का स्वागत किया इस बैठक में भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र सिंह ठाकुर, कोयला खदान मजदूर महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष विजेंद्र सिंह, संयुक्त महामंत्री संजय सिंह,नगर पालिका मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष कमल किशोर भावसार,इकाई अध्यक्ष ललित सोना,सचिव निराकार सागर,
उपाध्यक्ष सतपाल सोना,मीडिया प्रभारी कामदेव सोनी सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.