बाबा खाटू श्याम का घोड़ाडोंगरी में सजा भव्य दरबार
श्याम प्रेमियों में दिखा उत्सव
घोड़ाडोंगरी। बाबा श्याम का दरबार सजा कर ज्योत जलाकर विधि विधान से अशोक मित्तल एवं उनके परिवार द्वारा भक्ति पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात बाबा खाटू श्याम का कीर्तन प्रारंभ हुआ। बस स्टैंड घोड़ाडोंगरी में बाबा खाटू श्याम के दरबार में कीर्तन के साथ इत्र वर्षा,फूलों की वर्षा,56 प्रकार का भोग लगाये जो बाबा खाटू श्याम को अत्यंत प्रिय है जिसमें श्री श्याम सहारा परिवार द्वारा हर महीने की 17 तारीख को केसला में बाबा का दरबार लगता है केसला की तर्ज पर बाबा खाटू श्याम का घोड़ाडोंगरी नगर में भी दरबार लगा जिसमें गुलाब बारासे, कनक मयंक,एवं प्रख्यात भजन गायिका कृष्ण प्रिया दीदी ने एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुति दी ।
बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे श्याम प्रेमीयो ने भजन का आनंद लेते हुए बाबा खाटू श्याम की भक्ति में लीन होकर जमकर बाबा के जयकारे लगाए एवं नाचने में लीन हो गए खाटू श्याम के दरबार में श्याम प्रेमी ने एक दूसरे को बधाई कीर्तन के माध्यम से दी गुलाब बारसे ने श्री खाटू श्याम जी के भाव विभोर भजन सुनाए वही कृष्ण प्रिया दीदी ने आएगा आएगा आएगा मिलकर सांवरा आएगा ऐसे भजनों की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम की समाप्ति में आयोजक परिवार द्वारा बाबा की आरती कर प्रसादी का वितरण कर कार्यक्रम में पधारे सभी श्याम प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।