अवैध देसी महुआ शराब के अड्डों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

एक क्विंटल महुआ लाहन नष्ट किया गया

बैतूल। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के व्दारा जिले में अवैध देशी कच्ची महुआ शराब खिलाफ अभियान के तहत अति.पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं एसडीओपी मुलताई  नम्रता सोधिया , के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मुलताई निरीक्षक सुनील लाटा के निर्देशन में आज दोपहर करीबन 2:00 बजे चौकी मासौद क्षेत्र अंतर्गत कस्बा से लगे हुए जंगल व नाले में अवैध देसी महुआ शराब के अड्डों पर पुलिस

बल द्वारा जाकर एक चालू शराब भट्टी जिसमें 2 पीपे महुआ लाहान शराब उतारी जा रही थी व 6 पीपे महुआ लाहान गली हुई रखी हुई थी एवं एक ठिकाने पर करीबन 9 ट्यूब महुआ लाहान गलने के लिए रखा हुआ था कुल करीबन एक क्विंटल महुआ लाहन नष्ट किया गया व शराब भट्टी को तोड़फोड़ किया गया जिससे करीबन डेढ़ सौ लीटर शराब बनाई जा सकती थी उक्त अवैध रूप से चल रहे शराब के अडडो को नष्ट किया गया है। उक्त उल्लेखनीय कार्यवाही में चौकी प्रभारी मासौद उप निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक 110 निर्मल पवार आरक्षक 641 फलक आरक्षक 499 मनीष पटेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.