थाना साईं खेड़ा के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजें की तस्करी पर कार्यवाही आरोपी गया जेल
बैतूल। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं उप पुलिस नीरज सोनी एवं सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में थाना साई खेड़ा बैतूल पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हो रही अवैध मादक पदार्थ गांजें की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए एक व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जिला जेल बैतूल भेजा गया। घटना का विवरण घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कल सोमवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर साईखेड़ा क्षेत्र से एक व्यक्ति दिनेश उर्फ डैनी पिता देवीराम उम्र 33 साल नि. अमला बैतूल को अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचते हुए पकड़ा जाकर उक्त के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 900ग्राम गांजे किमती-15 हजार रुपए को जप्त कर सील बंद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट अन्तर्गत कार्यवाही कर आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जो माननीय न्यायालय के आदेश से जिला जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश ठाकुर और उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।