विकलांग मीरा को मिली ट्रायसाइकिल पुलिस ने गंज थाने बुलाकर लिए बयान
बैतूल। शहर के डान बास्को के पास रहने वाली विकलांग मीरा कांगले की अब प्रशासन ने सुध ली है एडीएम श्यामेंद्र जायसवाल ने बुधवार शाम को उक्त महिला के संबंध में जानकारी ली और गुरुवार दोपहर में उसे कलेक्ट्रेट बुलाकर ट्रायसाइकिल उपलब्ध कराई । वहीं गंज थाना प्रभारी सतीष अंधमान ने बताया कि मीरा कांगले को गंज थाने लाया गया था और उसके बयान दर्ज किए गए हैं और आरोपी दिलीप धुर्वे को भी चकोरा से बुलवाया जा रहा है । उनका कहना था कि इस विकलांग महिला का जो भी पैसा है वह दिलवाया जाएगा । इस महिला के मामले को बकलोल में बुधवार को सोशल मीडिया पर उठाया गया था । इसके बाद इस मामले को राष्ट्रीय दिव्य दुनिया और तापी दर्शन ने भी प्रमुखता से बकलोल के हवाले से ही प्रकाशित किया था । इसके बाद प्रशासन ने भी इस विकलांग सब्जी बेचने वाली महिला की सुध ली और उसकी मदद की है । वहीं शहर के कुछ सामाजिक लोगों ने भी उसकी आर्थिक मदद उपललब्ध कराने का आश्वासन दिया है।