ट्रायसाइकिल और पंद्रह हजार वापस मिलने पर विकलांग मीरा ने कलेक्टर एसपी को कहा धन्यवाद
बैतूल। मंगलवार को जो विकलांग मीरा कांगले पंद्रह हजार की ठगी को लेकर जनसुनवाई में भटक रही थी।
उसका मामला सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद संवेदनशील कलेक्टर और एसपी ने संज्ञान लिया । उक्त महिला को जहां कलेक्टर अमनबीर सिंह ने एडीएम के माध्यम से ट्रायसाइकिल उपलब्ध कराई । वहीं एसपी सिमाला प्रसाद ने आरोपी दिलीप धुर्वे का बुलावाकर उससे पंद्रह हजार रुपए वापस दिलवाए । पंद्रह हजार रुपए और ट्रायसाइकिल मिलने पर सब्जी भाजी बेचने वाली मीरा कांगले गदगद है और वह कलेक्टर एसपी का आभार मान रही है । उसने तह दिल से कलेक्टर , एसपी , एडीएम और गंज थाना प्रभारी को धन्यवाद दिया है।