दुघर्टना में घायल पीड़ितों से मिलने पहुचे-टेकाम
ललित छत्रपाल/भैंसदेही। मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामू टेकाम घायलों से मिलने बैतूल पंहुचे और जिला चिकित्सालय में भर्ती भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के भीमपुर ब्लाक के ग्राम जामुन ढाना के एक्सीडेंट से पीड़ित मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। एवं हर सम्भव शासन-प्रशासन स्तर पर मदद का आश्वासन दिया। वही टेकाम के मिलने और मदद का आश्वासन देने के बाद घायलों के परिजनों ने टेकाम के नेता कम बेटे और भाई शब्द से सम्बोधित कर अपनी समस्याओं को बताया। जिसके बाद डॉ रुपेश पद्माकर से मरीजो के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी प्राप्त की और मरीजों को उचित इलाज मिले इसके लिए निवेदन किया। उनके साथ में कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश काकोडिया,चंद्रभान बडोदे, देवेंद्र लांगडे ,निरज नर्रे आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।