ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर एंड ऑफिशियल एसोसिएशन की बैठक संपन्न पाथाखेड़ा के ऑफिसर क्लब में रविवार को हुई बैठक

माइनिंग सरदार ओवर मैन के माध्यम से ऑफिसर क्लब रविवार दोपहर में चर्चा कर गलत निलंबन पर चर्चा करते हुए

सारनी। कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के ऑफिसर क्लब में रविवार को ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियरिंग एंड ऑफिशियल एसोसिएशन(एआईडीईओए)की बैठक संपन्न हुई। एसोसिएशन के एरिया अध्यक्ष राहुल पाल एवं एरिया महामंत्री हिमांशु शर्मा ने बताया कि 13 मई की रात को पाथाखेड़ा की भूमिगत तवा वन खदान में दुर्घटना हो जाने के कारण डब्ल्यूसीएल के कर्मचारी चेतराम और ठेका मजदूर भोला की घटनास्थल पर मौत हो गई थी इस घटना के बाद डब्ल्यूसीएल प्रबंधन के माध्यम से आठ माइनिंग सरदार ओवर मैन को निलंबित कर दिया गया है, जबकि तीन को आरोप पत्र थमा कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है।जिसकी वजह से ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियरिंग एंड ऑफिशियल एसोसिएशन(एआईडीईओए) से जुड़े पद अधिकारियों ने इसका खुलकर विरोध किया है।इसी को लेकर रविवार को बैठक हुई है।एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 13 मई को तंवर वन खदान में जो दुर्घटना हुई जिससे 2 कामगारों की मौत हो गई थी इस मामले को लेकर सोमवार को एसोसिएशन के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी आरके तिवारी पाथाखेड़ा एरिया में आएंगे और सुबह 8:30 बजे तवा वन खदान पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे साथी सोमवार को शाम 7:30 बजे कैलाश नगर के मालवी लान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियरिंग एंड ऑफिशियल एसोसिएशन(एआईडीईओए) के पदाधिकारियों से चर्चा करके भूमिगत खदानों में हुए घटना पर चर्चा करेंगे इसके अलावा डब्ल्यूसीएल क्षेत्रीय महाप्रबंधक के द्वारा रविवार रात भोजन पर माइनिंग सरदार को ओवर मैन को आमंत्रित किया गया है इस भोज का भी एसोसिएशन के पदाधिकारी खुलकर बहिष्कार करेंगे और क्षेत्र के 360 माइनिंग सरदार ओवर इस कार्यक्रम से अलग रहेंगे।
तवा खदान में दुर्घटना के बाद प्रबंधन की दलाली कौन कर रहा है इसको लेकर असमंजस की स्थिति
कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा में 5 श्रमिक संगठन है और इन पांचों श्रमिक संगठनों के संयुक्त तत्वधान में दुर्घटना के दिन प्रबंधन को आड़े हाथों लेने का काम किया गया जिसकी वजह से ठेका मजदूर के परिजनों को 15 लाख रुपये उसके आवास पर जाकर डब्ल्लूसीएल प्रबंधन के अधिकारी और श्रमिक संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा चेक भोला की पत्नी को दिया गया ऐसे में अब क्षेत्र में इमोशन औरऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियरिंग एंड ऑफिशियल एसोसिएशन(एआईडीईओए) बचती है लेकिन मीनिंग सरदार ओवर मैन की रविवार को हुई बैठक के बाद की स्थिति एकदम साफ हो गई है कि क्षेत्र में छ: संगठन प्रबंधन के विरोध में है ऐसे में जो यूनियन प्रबंधन की पैरवी कर बीच में दलाली का काम कर रही है उसे दुखत परिणाम का सामना भी करना पड़ सकता है। इसको लेकर श्रमिक संगठन के बीच में जमकर कुतूहल और जन चर्चा का विषय बना हुआ है आखिर में इस दलाल को प्रबंधन के माध्यम से प्रोत्साहन के रूप में क्या दिया गया है कि यह क्षेत्र के कामगारों को छोड़कर दलाली के पृथक कार्य में जुटा हुआ है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.